Friday, February 11, 2011

कण्डोम के बिना अब नही बन पाएंगी पोर्न फिल्में


लॉस एंजेलिस। मल्टी बिलियन डॉलर पोनरेग्राफी इंडस्ट्री के वर्कर्स के स्वास्थ्य की एक दशक से जांच कर रहा क्लिीनिक दिसंबर में बंद कर दिया गया था। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसे उचित लाइसेंस के अभाव में बंद कर दिया था। ये क्लीनिक वर्कर्स के स्वास्थ्य की सुरक्षा में नाकाम पाया गया था। अब लॉस एंजेलिस के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पिछले हफ्ते ही एक अध्यादेश पारित किया गया कि हर पोर्न फिल्म के सेट पर कंडोम का इस्तेमाल सुनिश्चित हो। ये इंडस्ट्री सैन फर्नैंडो वैली में स्थित है।अब प्रोडच्यूर इस नए नियम का ये कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि परफॉर्मर्स के कंडोम का इस्तेमाल करने पर फिल्मों की बिक्री में गिरावट आएगी। शहर ने पहली बार इस इंडस्ट्री के वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला कोई नियम बनाया है।1990 तक इस इंडस्ट्री पर रेगुलेशन नहीं था। लेकिन इसके वर्कर्स के एचआईवी के संपर्क में आने पर कंपनियों पर केस दर्ज होने लगे और एडल्ट इंडस्ट्री मेडिकल हेल्थकेयर फाउंडेशन की स्थापना हुई। प्रोडच्यूसरों ने हर 30 महीने में अपने वर्कर्स के चेकअप की शर्त भी रखी। लेकिन ये कितना कारगर हो पाया ये 2007 में इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी एक परफॉर्मर के बयान से साफ है। इसके मुताबिक इस क्लीनिक की ओर से उसे कई बार सुरक्षा के एवज में पैसे ऑफर किए गए। अब नियम बन जाने के बाद भी ये तय नहीं है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।

0 comments:

Post a Comment