Friday, February 11, 2011

बीमारी से परेशान बच्चे करेंगे मम्मी पापा को नीलाम !!


इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में असाध्य रोग से ग्रस्त पांच भाई-बहन अपने माता-पिता की नीलामी करेंगे। बीमारी से परेशान बच्चों को पिछले दो दिनों से खाना नसीब नहीं हुआ है।समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार खानेवाल शहर में जिला समन्वय अधिकारी के कार्यालय के बाहर नीलामी होगी।विकलांग भाइयों और बहन ने अपने माता-पिता की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित किया है। बच्चों का कहना है कि उनके परिजनों को खाना नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनके इलाज के लिए पैसे का भुगतान कर दे तो, वे अपने माता-पिता को स्वेच्छा से नीलाम कर देंगे।गौरतलब है कि सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी मुहम्मद सरवर के पांच बच्चे तनवीर, बदर, सफदर, जहीर और नादिया अनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसमें कोशिकाएं धीरे-धीरे क्षीण होती जाती हैं।सरवर ने अपने बच्चों के इलाज के लिए फर्नीचर सहित अपनी सारी संपत्ति बेच दी है और अब उनके पास चिकित्सा का खर्च उठाने के लिए धन नहीं है।बच्चों का कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें खाना नहीं मिला है इसीलिए उन्होंने अपने माता-पिता को नीलाम करने का फैसला किया है।सफदर ने बताया, "सरकार ने आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है।"

0 comments:

Post a Comment