Monday, February 7, 2011

हॉलीवुड में हुआ बिल्लिओं का अनोखा संग्रह


एजेंसी,ब्रिटेन के बर्मिघम शहर के दक्षिण में एक छोटा-सा गांव है हॉलीवुड। यहां रहने वाली पामेला कोल को बिल्लियों से बेहद लगाव है। उनके इस अनोखे प्रेम की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने घर में 2,000 से ज्यादा चीनी मिट्टी की बिल्लियां सजा रखी हैं। बुजुर्ग पामेला को ये शौक बचपन में ही लग गया था। 1940 के दशक के अंत की बात है, उनकी मां ने उन्हें मिट्टी की एक बिल्ली खरीदकर दी थी। बस इसके बाद से वे हर दुकान में ऐसे ही खिलौने तलाश करती आ रही हैं। इनमें कुछ लाखों रुपए कीमत वाली दुर्लभ बिल्लियां भी हैं। पामेला का कहना है कि अगर वे अपने कलेक्शन को बेचने जाएं तो इसकी कीमत 80 हजार डॉलर से ज्यादा मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment