Saturday, February 12, 2011

मोबाइल की वजह से घरों से गुल हुई बिजली


बीजिंग। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात और एसएमएस न करने की सलाह दी जाती है। मगर अक्सर लोग इन निर्देशों की अनदेखी करतेहैं, जिसका दुष्परिणाम सामने आते हैं। ऐसा ही वाकया चीन में सामने आया है। एक ट्रक चालक गाड़ी चलाते समय एसएमएस करने में इतना मशगूल था कि ट्रक को बिजली के खंभे से भिड़ा बैठा, जिससे 100 वर्ग मील का क्षेत्र के लोग एक हफ्ते तक अंधेरे में रहने को विवश हो गए। टक्कर के कारण 200 मीटर लंबा बिजली का खंभा 45 डिग्री कोण पर झुक गया है।35 वर्षीय ट्रक चालक सिंग लू ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान वह एसएमएस भेजने में लगा था। इसी दौरान वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा और गाड़ी बिजली के विशाल खंभे से जा टकराई। लू ने कहा, 'एसएमएस पर ध्यान के कारण मुझे यह भी नहीं दिखा कि सामने विशाल बिजली का खंभा है।'उसकी इस गलती का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक खंभे के गिर जाने से हजारों घरों में बिजली गुल हो गई। बिजली की यथास्थिति बहाल करने में इंजीनियरों को पांच दिन का समय लग गया।

0 comments:

Post a Comment