Monday, February 7, 2011

मुशर्रफ को निशाना बनाकर फेंका गया जूता


लंदन। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की ओर रविवार को एक सभा में एक शख्स ने जूता उछाल दिया। लेकिन वह मंच तक नहीं पहुंच सका।जियो न्यूज ने खबर दी है कि जूता श्रोताओं की पहली कतार में आकर गिर गया और मंच तक पहुंच ही नहीं सका।इस घटना के फौरन बाद सुरक्षाकर्मी जूता उछालने वाले को पकड़कर सभास्थल से बाहर ले गए।वर्ष 1999 में रक्तहीन क्रांति के जरिए पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने वाले मुशर्रफ 2008 में पद से हट गए थे और उसके बाद से वह लंदन में ही रह रहे है।जूता उछालने वाले शख्स ने अमेरिकी बंदी गृह में कैद आफिसा सिद्दिकी के समर्थन में नारे लगाए। आफिसा शिक्षित पाकिस्तानी महिला है और उसे अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या की कोशिश करने का दोषी ठहराया गया है।मुंतजा अल जैदी नाम के एक इराकी पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की ओर जूता उछाला था। बाद में बहुत से लोगों ने उसकी नकल की।बाद में भारतीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदाी और चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की ओर जूता उछाला गया।

0 comments:

Post a Comment