वाशिंगटन। आपने इंसानों में गूंगे-बहरे लोगों को अक्सर प्रशिक्षण लेते हुए देखा होगा। मगर किसी बहरे कुत्ते को देखा है? शायद नहीं..। अमेरिका में एक बहरे कुत्ते को कुछ कैदियों ने इशारों की भाषा सिखाने की कोशिश की है। कैदियों को यह काम उनकी सजा के तहत ही करना था।अब कुत्ते को गूंगे-बहरे बच्चों के स्कूल के हवाले कर दिया गया है। बाकी बचा प्रशिक्षण उसे स्कूल के बच्चे देंगे। इन दिनों स्पार्की नाम का यह कुत्ता स्कूल के बच्चों के साथ ही रह रहा है। अब वो उसे कुछ बातें सिखा रहे हैं। इसका साथ देने के लिए स्कूल में एक अन्य कुत्ता भी आने वाला है।स्कूल की प्रमुख बारबरा गैरिसन ने कहा, यह फैसला हमने बच्चों के लिए लिया है। उनके लिए यह एकदम नया अनुभव है। स्पार्की को इससे पहले मिसोरी के साउथ सेंट्रल करेक्शनल सेंटर में रखा गया है। स्पार्की ने अब काफी चीजें सीख गया है। जैसे बैठना, खड़ा होना, खाना आदि। जेल की अधिकारी टीना हॉलैंड का कहना है कि कुत्तों के लिए इसे एक अच्छा प्रयास कह सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment