सान फ्रांसिस्को.बाजार में उपलब्ध अलग-अलग आकार वाले कम्प्यूटरों के साथ अब जल्द ही मुड़ने योग्य कम्प्यूटर भी मिलेगा।कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी एचपी ने सोमवार को यह कम्प्यूटर उतारने की घोषणा की। एचपी के इस कम्प्यूटर की स्क्रीन जमीन की तरफ पूरी तरह झुकने में सक्षम होगी। होटस और व्यापार जगत के ग्राहकों में इस तरह के कम्प्यूटर की काफी मांग है।एचपी को एप्पल के आईपैड से कड़ी चुनौती मिल रही है। होटल कारोबारी, कार डीलर और अन्य ऑनलाइन सूचनाओं का उपयोग करने वाले ग्राहक आईपैड को वरीयता दे रहे हैं।एचपी अपने टचस्मार्ट उपकरणों की श्रंखला में यह कम्प्यूटर 58 सेंटीमीटर के टच स्क्रीन के साथ उतारेगी। यह कम्प्यूटर 60 डिग्री के कोण से मुड़ने में सक्षम होगा। इस कम्प्यूटर के दो वर्जन उतारे जाएंगे जो विंडोज 7 पर संचालित होंगे। न्यूनतम 899 डॉलर की कीमत वाला यह कम्प्यूटर इस सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment