चंडीगढ़। लाइफ स्टाइल में बदलाव आ रहा है। दिन भर की थकान के बाद रात में चैन की नींद और थकान मिटाने को अगर आपको ऐसा बेड मिल जाए जो आपको आराम के साथ साथ बॉडी मसाज भी करे तो क्या कहने। इसी तरह के आरामदायक प्रोडक्ट्स के अमेरिका की प्रेशर रिलीविंग मैटरेसेस और पिल्लोज निर्माता कंपनी टेम्पोर ने चंडीगढ़ में छठा आउटलेट शुरू किया है।टेम्पोर के डायरेक्टर मार्केटिंग हरिंदर सिंह ने बताया कि टेम्पोर ने साढ़े सात लाख रुपये कीमत का स्केंडिनाविएन बेड बाजार में उतारा है। इस बेड की खास बात यह है कि मौसम के मुताबिक गद्दों का तापमान मेंटेन रहता है।इसमें टेंपरेचर सेंसेटिव मशीन भी लगाई गई है। साथ ही इस बेड के साथ रिमोट कंट्रोल भी लगाया गया है, जो बॉडी मसाज के लिए डायरेक्शन देता है। हरिंदर सिंह के मुताबिक इस बेड पर आराम करने से शरीर का रक्त संतुलन बना रहता है और सर्वाइकल समेत कई अन्य बीमारियां नहीं होती।उन्होंने बताया कि अमेरिका की स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन नासा के साइंटिस्ट भी इन गद्दों में इस्तेमाल सामग्री के कॉस्ट्यूम पहन कर स्पेसक्राफ्ट से सवार होकर जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment