Monday, February 7, 2011

उड़ने वाली कार आएगी इसी साल


लंदन।। ट्रैफिक जाम से उकता गए हैं तो उड़ने वाली कार इसी साल हाजिर होने वाली है। ट्रांजिशन नाम की इस कार का उत्पादन बोस्टन (अमेरिका) की एक कंपनी टेराफुजिया करेगी। यह कार 30 सेकेंड में कार से हवाई जहाज में बदल जाएगी।
इसकी कीमत 91 लाख 71 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ 17 लाख रुपये के बीच होगी। कार में सामान्य पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया जा सकेगा और यह आम गराज में समा जाएगी।टंकी फुल हो तो 400-450 मील उड़ान भरी जा सकेगी। कंपनी को उम्मीद है कि वह साल में 200 कारें बेच लेगी। फिलहाल 100 के ऑर्डर हैं। साल के अंत तक डिलीवरी का अनुमान है।कंपनी के रिचर्ड गेर्श को उम्मीद है कि वह एक साल में 200 कारें बेच लेंगे। उनको 100 कारों का ऑर्डर मिल भी चुका है। इस कार का 28 बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। कंपनी के सीईओ के मुताबिक इसे उड़ाने वाले पायलट ने कहा कि यह किसी बेहतरीन छोटे प्लेन की तरह है। सीईओ को उम्मीद है कि यह कार मौसम खराब होने पर बेहद कारगर साबित होगी क्योंकि अगर आप उड़ान नहीं भर सकते तो पंख समेट कर सड़क के रास्ते सफर कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment