Monday, February 7, 2011

अब रोबोट करेगा बुजुर्गो की देखभाल


वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में एक कंपनी ने बुजुर्गो के लिए ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो उन्हें योग के बारे में याद दिलाएगा और शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगा। रोबोट उनकी निगरानी और मनोरंजन भी करेगा।न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक क्राइस्टचर्च की गेमिंग कंपनी स्टिकमैन स्टूडियोज और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड ने मिलकर गेम की सुविधाओं से लैस यह रोबोट तैयार किया है, जो बुजुर्गो को खेल के माध्यम से सक्रिय रखेगा। रोबोट का नाम एडल्ट केयर रखा गया है।ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के यूनिसर्विस बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर डेविड कोटर ने कहा कि यह बुजुर्ग लोगों के ब्लड प्रेशर और इंसुलिन के स्तर की निगरानी भी करेगा। फिर उसकी जानकारी इंटरनेट से जुड़े उस सेंटर को भेजेगा जहां डॉक्टर और नर्स इसका उपयोग कर सकते हैं। रोबोट यह भी जानकारी देगा कि फलां बुजुर्ग कब बेहोश हो गए या गिर पड़े? यह आपातकालीन सेवा की जरूरत के बारे में भी बताएगा।

0 comments:

Post a Comment