Saturday, February 12, 2011

चप्पल पर छपी हिंदू देवता तस्वीर को लेकर भड़के लोग


कुआलालंपुर।। हिंदू देवता की तस्वीर की छाप वाली चप्पल की बिक्री को लेकर मलयेशिया हिंदू संगम (एमएचएस) सहित भारतीय मूल के अलग-अलग धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए चप्पल बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।एमएचएस अध्यक्ष आर. एस. मोहन ने कहा कि यह हिंदू धर्म का अपमान करने जैसा है। एक तमिल अखबार की खबरों के मुताबिक कुआलालंपुर के चोउ किट क्षेत्र में देवता की छाप वाली इन चप्पलों की बिक्री की गई।मोहन ने कहा कि एमएचएस ने घरेलू व्यापार और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से चप्पल के आयातकों और बांटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू मंदिर श्री महामरिअम्मन मंदिर के अध्यक्ष आर. नादराजा ने भी बाजार से तुरंत इस तरह के चप्पलों को हटाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment