एजेंसी, सिएटल के जिम वुडरिंग अब तक कई पॉपुलर कॉमिक्स तैयार कर चुके हैं। अब उन्होंने एक सात फीट लंबा असली पेन बनाया है। लिखने के इस उपकरण को उन्होंने निबस मैक्सिमस नाम दिया है। सिएटल की गेज एकेडमी ऑफ आर्ट्स में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उन्होंने अपना ये अनोखा पेन पेश किया। उन्होंने पहली बार इस इंक पेन का इस्तेमाल किया था। निब के साथ कुछ टेस्ट करने के बाद उन्होंने इससे अच्छी तरह लिखकर और चित्र बनाकर दिखाए।लकड़ी के इस पेन की लंबाई 5.5 फीट और निब की लंबाई 1.5 फीट है। इस तरह पेन की कुल लंबाई 7 फीट बनती है। लंबाई को देखते हुए लोगों को लग रहा था कि ये ठीक से काम नहीं करेगा और इसे संभाला भी नहीं जा सकेगा। फिर भी जिम ने इसकी टिप पर काफी काम किया। उन्होंने सर्फेस टेंशन (प्रष्ट तनाव) का खासतौर पर ध्यान दिया, जिससे कागज पर स्याही अच्छी तरह बह सके।
0 comments:
Post a Comment