Saturday, February 12, 2011

मेडिकल में चमत्कारः जन्म के पहले किया बच्चे का इलाज


अमेरिका। बीमारी से इंसान का नाता दुनिया में आने की बाद ही नही बल्कि गर्भ में ही जुड जाता है। लेकिन इंसान भी उसका उसका मुकाबला करने में कम नही है।इंसान के जुझारूपन और उसके मुकाबला करने का ही अनोखा नमूना है अमेरिका में एक बच्चे का गर्भ में ही किया गया ये ऑपरेशन। अमेरिका के नेशविले स्थित वांडरबिट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में डॉक्टरों ने 22 सप्ताह के एक अजन्मे शिशु की रीढ़ की हड्डी का गर्भ में ही सफल ऑपरेशन किया।एक महत्वपूर्ण अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि रीढ़ की हड्डी से संबंधित त्रुटियों को ठीक करने के लिए यदि गर्भ में ही शिशु का ऑपरेशन किया जाए तो वह उसके जन्म के बाद की जाने वाली सर्जरी से कहीं अधिक बेहतर रहता है।

0 comments:

Post a Comment