Thursday, December 2, 2010

ब्रिटेन में बीयर का महल!


लंदन- सोचिए कि बीयर का एक घर हो और उसके मालिक हों आप। दुनिया के लाखों पुरुषों के लिए यह एक सपना हो सकता है। मगर ब्रिटेन के निक वेस्ट के लिए यह हकीकत है। भले ही उनके घर में बीयर की सारी केन खाली हैं।
उत्तरी समरसैट के क्लेवेडॉन के बैंक में नौकरी करने वाले 51 वर्षीय निक पिछले 35 साल में छह हजार, सात सौ 88 बीयर की केन एकत्र कर चुके हैं। यहां तक कि ब्रिटेन में सबसे पहले बनी बीयर की केन हासिल करने के लिए उन्हें करीब सवा हजार पौंड [करीब 90 हजार रुपये] खर्च करने पड़े। उनका यह शौक 1975 से चला आ रहा है। इस साल क्रिसमस पर उनकी होने वाली पत्‍‌नी डेबोरा ने उन्हें अलग-अलग बीयर की केन इकट्ठा करने के बारे में एक किताब भेंट की थी। तब दोनों मात्र 16 साल के थे। निक ने बताया, डेबोरा ने ही मुझे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मगर अब वह पछताती है। जब मुझे यह शौक पूरा करने के लिए बड़ी जगह की तलाश में अपना प्यारा घर छोड़ना पड़ा, तो डेबोरा को बहुत दुख हुआ। अब वह क्लेवेडॉन में पांच बैडरूम के घर में रहते हैं। उनके घर में फर्श से छत तक केवल बीयर की केन ही सजी हैं

0 comments:

Post a Comment