Thursday, December 2, 2010

स्विम सूट पहनने पर होगी जेल


कुवैत सिटी. कुवैत में बीच पर महिलाओं को स्विम सूट पहनने से रोकने के लिए एक नया कानून बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत स्विमसूट पहनने पर महिलाओं को एक साल की जेल और 3500 डॉलर जुर्माना हो सकता है। इस कानून के पक्षधर सांसदों ने संविधान में संशोधन की मांग की है।इस प्रस्ताव को संविधान में मंजूरी मिलने के आसार हैं। प्रस्ताव के मुताबिक बीचों, स्वीमिंग पूल और द्वीपों पर महिलाओं के स्विमसूट पहनने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। हालांकि यह कानून निजी होटलों और रिसोर्ट पर लागू नहीं होगा। उधर महिला सांसदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। सांसद असील अल अवधी ने कहा है कि यह प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह के प्रस्ताव मदरे के लिए क्यों नहीं बनाए जाते।

0 comments:

Post a Comment