महाराष्ट्र के एक गांव के किसान की छह माह की बेटी सिद्धि सुनयना ठीक से चल भी नहीं पाती है लेकिन सांपों से उसकी दोस्ती देखते ही बनती है। जब उसके माता-पिता काम में लगे रहते हैं तो यह उस दौरान अजगर के साथ खेलने में मस्त रहती है।चबाने की कोशिश भी करती है-कई बार तो सिद्धिअपने छोटे-छोटे हाथों में सांप को कुछ इस तरह उठाकर चबाने की कोशिश करती है। इसे देखकर गांव के लोग डर जाते हैं लेकिन सिद्धि इससे बेपरवाह है। सांप भी कभी उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करते हैं।सांपों के साथ असामान्य संबंध-सिद्धि के माता-पिता ही नहीं गांव वालों का भी मानना है कि उसको दैवीय शक्तियां प्राप्त हैं। कई बार तो सिद्धि जिन सांपों के साथ खेलती है, उसको पकड़कर उसके पिता अपनी कुछ अतिरिक्त आय भी जुटा लेते हैं।
0 comments:
Post a Comment