Friday, December 3, 2010

विज्ञान का एक और चमत्कार, कृत्रिम किडनी तैयार


वॉशिंगटन।। पहली बार एक ऐसी नकली किडनी बना ली गई है, जिसे आसानी से शरीर में फिट किया जा सकता है। मजे की बात ये कि रिसर्च में यह चमत्कार जिस टीम ने किया है, उसका लीडर एक भारतीय हैं- शुभो रॉय।
शुभो और उनकी टीम ने युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में यह किडनी तैयार की है, जिसका साइज कॉफी के एक कप जितना है। यह नकली किडनी असल किडनी से भी बेहतर है। यह न सिर्फ खून से जहरीले तत्वों को छानकर अलग करती है, बल्कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और विटामिन डी बनाने जैसे काम भी करती है। जानवरों पर इसका इस्तेमाल कारगर रहा है। अब इंसानों पर इसे आजमाया जाएगा। नकली किडनी के दो हिस्से हैं। एक मैं सिलिकन के बेहद बारीक फिल्टर हैं, जो खून के अपने दबाव से शुगर, सॉल्ट, पानी और दूसरे तत्वों को छान लेते हैं। किडनी के दूसरे चैम्बर में इंसानी किडनी के सेल्स की परत होती है, जिससे गुजर कर कुछ शुगर, सॉल्ट और पानी फिर से खून में लौट आते हैं। यहीं विटामिन डी भी बनता है। इस प्रोसेस से खून का जरूरी प्रेशर कायम रहता है। नॉर्मल किडनी भी ऐसा ही करती है, लेकिन किडनी के फेल हो जाने पर जिस डायलिसिस से काम लिया जाता है, वह ऐसा नहीं कर पाता।

0 comments:

Post a Comment