Tuesday, November 30, 2010

विकीलीक्स ने दिखाया सबको अमेरिका का चेहरा


विकीलीक्स द्वारा हाल ही में जारी किए गोपनीय दस्तावेजों से अमेरिका की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। इसमें बताया गया है कि सऊदी अरब के शाह ने अमेरिका से ईरान पर हमला करने का अनुरोध किया था और उनके परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने की अपील की थी। दस्तावेजों के मुताबिक सऊदी शाह ने कहा था कि सांप का सिर काट दो। ऐसी ही कुछ अपील बहरीन के राजा ने भी की थी। उन्होंने अमेरिका से अपील की थी कि वे किसी भी तरह ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करे। विकीलीक्स ने दुनिया के देशों के बड़े नेताओं के बारे में अमेरिकी सोच का गंदा चेहरा भी उजागर किया है। दस्तावेजों के अनुसार, अमेरिका इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी को कमजोर और अप्रभावी, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को दबंग, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को कमजोर और षड्यंत्रकारी और ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को हिटलर मानता है। विकीलीक्स में जारी किए गए दस्तावेजों में पाकिस्तानी परमाणु सामग्रियों की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की चिंता के जिक्र वाले दस्तावेज भी शामिल हैं।हैकिंग की कोशिश-विकीलीक्स पर अमेरिकी सेना से जुड़े कुछ दस्तावेज रविवार को प्रकाशित हुए। इससे पहले विकीलीक्स को हैक करने की कोशिश करते हुए हैकरों ने कई बार निशाना बनाया। विकीलीक्स ट्विटर संदेश में कहा कि हमारी साइट पर लोग सूचना हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इसी संदेश में कहा गया है कि अगर वेबसाइट हैकिंग की वजह से ठप हो जाती है तो भी कई अखबारों के जरिए लोग गोपनीय जानकारियां पढ़ सकेंगे। उधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने विकीलीक्स की कड़ी आलोचना की और कहा कि इन जानकारियों के सार्वजनिक हो जाने से बहुत से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। मगर, विकीलीक्स के प्रमुख जूलियन असांजे का कहना है कि अमेरिकी सरकार अपने कामों की जिम्मेदारी स्वीकार करने से बचना चाहती है। रविवार को एक अज्ञात स्थान से वीडियो लिंक के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा हम जो जानकारी जारी करने जा रहे हैं उसका संबंध दुनिया के हर देश से जुड़े बड़े मुद्दों से है।

0 comments:

Post a Comment