वाशिंगटन.अमेरिका की एक सैनिक अदालत ने अफगानिस्तान में निर्दोष किसानों की हत्या के मामले अमेरिकी सैनिकों को दोषी करार दिया है। साथ ही सामान्य नागरिकों और सहकर्मियों को डराने-धमकाने के मामले में एक सैनिक का कोर्ट मार्शल कर दिया है। इस मामले में 11 अन्य सैनिक भी आरोपी हैं।स्टाफ् सार्जेट रॉबर्ट स्टीवेंस पर दो निहत्थे अफगान किसानों पर गोली चलाने का आरोप साबित हुआ है।गौरतलब है कि अमेरिकी सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने अफ्गानिस्तान में जीत के प्रतीक के रुप में मानव अंगों को इकट्ठा किया था। वहीं इन सैनिकों पर यह भी आरोप है कि इन्होंनें मरे हुए लोगों की तस्वीरें भी खींची थीं। अमेरिकी सेना की बर्बरता दर्शाने वाली ये तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि इनकी तुलना अबू-घुरेब जेल में बरपाई गई अमेरिकी बर्बरता से की जा रही है।पांच सैनिकों पर सीधे-सीधे हत्या करने का आरोप है।
बताते चलें कि एक इनफैंट्री यूनिट में हशीश इस्तेमाल की जांच से शुरु हुआ यह मामला 2001 में अफगान युद्ध के बाद से अमेरिकी इतिहास के सबसे गंभीर सैनिक अभियोग प्रक्रिया में बदल गया है।
0 comments:
Post a Comment