Thursday, December 2, 2010

बाजार में नकली सोना


अब तक तो आपने नकली नोटों से जुड़े घोटाले के बारे में ही सुना होगा। लेकिन अब नकली सोने के घोटाले का मामला भी सामने आ गया है। नकली सोने का ये घोटाल सामने आया है हॉन्गकॉन्ग में। इस घोटाले ने वहां के जूलरी खरीददारों के होश उड़ा दिए हैं। इस घोटाले में बाजार में नकली सोना डाल दिया गया और लोगों ने सैकड़ों औंस नकली सोने की खरीद-फरोख्त की। ये सोना देखने इतना प्योर था कि ना तो ज्वेलर्स और ना ही ग्राहक ये समझ पाए की ये सोना नकली है।फाइनैंशल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अभी तक हॉन्गकॉन्ग में करीब ढाई लाख डॉलर मूल्य के कम से कम 200 औंस नकली सोने की खरीद बिक्री के मामले की पहचान की गई। हॉन्गकॉन्ग के 100 साल पुराने गोल्ड एक्सचेंज- चाइनीज गोल्ड ऐंड सिल्वर एक्सचेंज सोसाइटी के अध्यक्ष हेवूड च्यूंग ने कहा, यह एक बहुत बढ़िया नकली सोना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर केवल 200 औंस नकली सोने की खरीद-फरोख्त दर्ज की गई है। च्यूंग का अनुमान है कि रिटेल मार्केट में इसका दस गुना नकली सोना पहुंचा हुआ है।

0 comments:

Post a Comment