मास्को। रूस की राजधानी में आपातकालीन लैंडिंग कर रहा एक यात्री विमान शनिवार को हवाईअड्डे के रनवे पर स्थित एक अवरोधक से टकरा गया जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। इतर तास संवाद समिति के मुताबिक दागेस्तान एयरलाइन का टूपोलेव टू यू-154 विमान मास्को के वनुकोव हवाईअड्डे से दागेस्तान गणराज्य की राजधानी मखचाकला जा रहा था। इस विमान पर चालक दल के आठ सदस्यों समेत 168 लोग सवार थे। वनुकोव हवाईअड्डे पर से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके तीन में से दो इंजन फेल हो गए और पायलट ने नजदीकी दोमोदेवो हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग का फैसला किया। प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment