Thursday, December 2, 2010

चीन ने विकिलीक्स को बैन किया


पेइचिंग ।। अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को जारी करने वाली वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन ने लीक हुई सामग्री को ऊटपटांग और हास्यास्पद बताया। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने कहा कि विकिलीक्स पर यह प्रतिबंध चीनी कानून के तहत लगाया गया। यू ने इस खुलासे को ऊटपटांग और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी करने लायक भी नहीं है। चीन के सरकारी इंटरनेट फायरवॉल ने विकिलीक्स वेबसाइट तक पहुंच बंद कर दी है जबकि मीडिया भी गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों के प्रकाशन से पीछे हट गया है। इन दस्तावेजों में चीन की अपने निकट सहयोगी उत्तर कोरिया के बर्ताव पर असहज स्थिति और गूगल पर साइबर हमले को सही ठहराने को लेकर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पर लगने वाले आरोप प्रमुख हैं। विकिलीक्स से किसी भी तरह संपर्क नहीं किया जा सकता है जो चीन में सरकार के नियंत्रण की सीमा को दिखाती है।

0 comments:

Post a Comment