लंदन उत्तराधिकार के मुद्दे पर बहस पर विराम लगाते हुए प्रिंस विलियम ने संकेत दिया है कि उनकी अगला सम्राट बनने की इच्छा नहीं है। वह चाहते हैं कि उनके पिता प्रिंस चार्ल्स ही पहले इस पद को संभालें। केट मिडलटन के साथ सगाई के बाद से ही विलियम की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है और अधिकतर ब्रिटिश नागरिक मानते है कि 28 वर्षीय विलियम अपने पिता की तुलना में अच्छे सम्राट हो सकते हैं। वैसे, राजमहल के सूत्रों ने बताया कि प्रिंस विलियम की समय से पहले सम्राट बनने की इच्छा नहीं है।राजमहल के एक अधिकारी ने संडे टेलीग्राफ को बताया,‘उन्हें राजपरिवार में अपना स्थान पता है। उन्हें समय से पहले सम्राट बनने की इच्छा नहीं है।’
प्रिंस विलियम अपनी दिवंगत मां के इस सोच से भी सहमत नहीं हैं कि वह अपने पिता प्रिंस ऑफ वेल्स की तुलना में सम्राट के पद के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं। हालांकि, आईसीएफ और यूगोव के हाल के सर्वेक्षणों ने दावा किया है कि ज्यादातर लोग महारानी के बाद उन्हें ही अपना अगला सम्राट चाहते हैं।
0 comments:
Post a Comment