Thursday, December 2, 2010

'नशे के धंधे में लड़कियों को फांसने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल'


कुआलालंपुर ।। मलेशिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने आगाह किया कि अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट मलेशियाई लड़कियों को नशीली दवाओं के धंधे में डालने के लिए सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। मलेशिया के विदेश उपमंत्री रिचर्ड रियोत जाएम ने कहा कि उनका देश इस पर चेता है कि ड्रग सिंडिकेट नशीली दवाओं को उनके लिए लाने ले जाने के लिए यूनिवर्सिटी जाने की उम्र की लड़कियों को फेसबुक की मदद से फांस रहे हैं। जाएम ने कहा, 'लड़कियों के साथ फेसबुक पर दोस्ती गांठी गई। यह एक अच्छा दोस्त हो सकता है। लेकिन यह एक खतरनाक दोस्त भी हो सकता है।' उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय को पता चला है अफ्रीकी मूल के सिंडिकेट सदस्यों ने अनेक मलेशियाई लड़कियों से दोस्ती गांठी।
उन्होंने बताया कि दोस्ती गांठने के बाद सिंडिकेट चीन, जापान और लैटिन अमेरिका के सैर के लिए भुगतान करने की पेशकश करते हैं। कुछ सैर के दौरान खर्च करने के लिए पॉकेट मनी के रूप में हजारों डॉलर की भी पेशकश करते हैं।

0 comments:

Post a Comment