Saturday, December 4, 2010

ऊपर से होकर गुजर गई मौत,


ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास पड़ाव पुल के नीचे चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। इसके बावजूद युवक जिंदा बचा रहा और उसे कोई खास चोट भी नहीं आई।
तानसेन रोड स्थित रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाला नसीर खां (25) पुत्र जमील खां दिल्ली की ओर जा रही 2687 चेन्नई-देहरादून सुफरफास्ट के सामान्य कोच में बेटिकट यात्रा कर ग्वालियर आ रहा था। शाम करीब 4.30 बजे ट्रेन पड़ाव पुल के नीचे से गुजर रही थी, तभी नसीर ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों को यह लगा कि युवक ट्रेन के नीचे आकर कट गया, लेकिन कुछ ही पल में जब पूरी ट्रेन नसीर के ऊपर से गुजर गई तो वह अपने आप खड़ा हो गया। उसे जिंदा और ठीकठाक देखकर लोग अचंभित हो गए कि ट्रेन के नीचे आने के बाद भी युवक कैसे बच गया? युवक को जिंदा देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर जीआरपी के जवान और 108 एंबुलेंस पहुंच गई। नसीर के सिर्फ कंधे पर थोड़ी सी खरोंच आई थी, इसलिए मौके पर ही एबुलेंस के स्टाफ द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर कुछ ही देर बाद वहां नसीर की मां भी पहुंच गई, जो उसे अपने साथ ले गई। एक साल पहले तक ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ही नसीर वैंडर का काम करता था, लेकिन वर्तमान में वह कबाड़ी का काम कर रहा है। उसके घर में उसकी बीवी के अलावा दो बच्चे भी हैं।

0 comments:

Post a Comment