Saturday, December 4, 2010

पौरुष बढ़ाता है केला


केला सिर्फ आयरण और कैल्शियम का भंडार ही नहीं बल्कि पुरुषों के पौरुष को बढ़ाने में भी मददगार है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जो पुरुष प्रजनन संबंधी समस्‍या के गुजर रहे हैं उन्‍हें दवाओं की जगहर केला का सेवन करना चाहिए। इससे प्रजनन क्षमता मजबूत होती है। सिंगापुर के यूरो‍लॉजिस्‍ट ने दावा किया है कि तीन दिन में एक बार अगर केला खाया जाए तो पुरुष प्रजनन संबंधी समस्‍या से निजात पा सकते हैं। यूरोलॉजिस्‍ट का कहना है कि केले में मैग्‍नेशियम पाया जाता है। यह स्‍पर्म की संख्‍या को दोगनी गति से बढ़ाता है। उन्‍होंने यह भी कहा है कि इस समस्‍या से निजात पाना चाहते हैं तो अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग से दूर रहें। हॉट शॉवर लें। अच्‍छी म्‍यूजिक सुने। केले के साथ साथ मेवे, आलू, सी फूड और स्‍पेगेटी खाएं। इससे स्‍पर्म का विकास तेजी से होता है।

0 comments:

Post a Comment