वाशिंगटन. फेसबुक पर लोग सैंकड़ों दोस्त बना लेते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि इससे बाहर भी उनकी एक दुनिया हैं। फेसबुक, ट्विटर और माईस्पेस जैसी सोशल नेटवर्किग साइट्स ने भले ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को मिलवाया हो लेकिन एक सर्वे के मुताबिक अमेरिका में 5 में से एक तलाक की वजह ये साइट्स ही हैं।
अमेरिकन एकैडमी ऑफ मैट्रिमोनियल लॉयर्स के इस सर्वे की मानें तो 80 फीसदी वकीलों का कहना है कि उनके पास आने वाले तलाक के मामलों की वजह ये साइट्स ही हैं।फेसबुक पर पोस्ट किए जाने वाले फ्लर्टी मैसेज और तस्वीरें को तलाक के कई मामलों में सबूतों के तौर पर पेश किया जाता है। कई मामलों में तो इन साइट्स से वे लोग भी करीब आए, जिन्होंने वर्षो से एक-दूसरे को नहीं देखा था। डेली मेल ने यह जानकारी दी। 66 फीसदी वकीलों का कहना था कि बढ़ते तलाक का कारण फेसबुक है। वहीं 15 फीसदी ने इसकी वजह माईस्पेस, 5 फीसदी ने ट्विटर और 14 फीसदी ने अन्य साइट्स को बताया। डायवोर्स ऑनलाइन के एमडी मार्क कीनेन ने कहा, सोशल नैटवर्किग साइट्स के बढ़ते इस्तेमाल के कारण तलाक के बढ़ रहे मामलों की एक वजह यह भी है कि लोग उनसे भी फ्लर्ट कर सकते हैं, जिनके साथ वे शायद मिलकर फ्लर्ट न कर पाते। हॉलीवुड अभिनेत्री इवा लंगोरिया पार्कर और उनके पति व बास्केटबॉल खिलाड़ी टोनी पार्कर के अलगाव की वजह भी फेसबुक ही है। इवा ने टोनी पर अपनी फेसबुक फ्रैंड के कारण उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था।
0 comments:
Post a Comment