Thursday, December 2, 2010

अंतरिक्ष यात्री ने बेटे के साथ जाने की इजाजत मांगी


मास्को। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी -नासा की अंतरिक्ष यात्री कैथरीन कोलमैन ने मजाक में रूसी रासकासमोस से पूछा है कि क्या वह अपने बेटे को भी अपने साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जा सकती है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक कैथरीन 15 दिसंबर को आईएसएस के लिए उड़ान भरने वाली है। उनके साथ सोयुज टीएमए-20 अंतरिक्ष यान में रूसी अंतरिक्ष यात्री दमित्री कोंद्रातायेव और इतालवी अंतरिक्ष यात्री पाओलो नेस्पोली भी होंगे। वे सभी आईएसएस पर 152 दिन रूकेंगे। कोलमैन ने अनातोली परमिनोव से कहा कि पाओलो नेस्पोली और हमारे वजन में 40 किलोग्राम का फर्क है और मेरे बेटे का वजन 37 किलोग्राम है। स्थान के बेहतर इस्तेमाल के लिए क्या आप मुझे मेरे 10 वर्षीय बेटे को अपने साथ ले जाने की इजाजत देंगे। मेरा बेटा भी ऐसा चाहता है। परमिनोव ने कहा कि आपका बेटा पहले ही बड़ा हो चुका है। उसके पास अपनी अंतरिक्ष पोशाक होनी चाहिए। यह अच्छा है कि वह अंतरिक्ष में जाने की इच्छा रखता है। शायद वह आपके बाद उड़ान भरेगा, लेकिन अभी नहीं। आपका बेटा 2020 [आईएसएस के अंत की अनुमानित तारीख] तक उड़ान भर सकता है, यही वास्तविकता है।

0 comments:

Post a Comment