Thursday, December 2, 2010

'समाचार यह है कि आज कोई समाचार नहीं है'-बीबीसी


आप अपने बोरिंग दिन की कल्पना करे तो सैंकड़ों ऐसे दिन निकल आएंगे जिस दिन आपने कुछ खास न किया हो। या ऐसा भी हो सकता है कि कुछ दिन तो आपकी याद से ही मिट गए हों। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा भी एक दिन हुआ है जिसदिन पूरी दुनिया में कुछ खास नहीं हुआ। बीबीसी रेडियो के मुताबिक 18 अप्रेल 1930 एक ऐसा ही दिन था जिस दिन दुनिया में कुछ भी खास नहीं हुआ। यह दिन इतना बोरिंग था कि शाम को 6.30 बजे के समाचार के वक्त प्रस्तुतकर्ता को कहना पड़ा था कि समाचार यह है कि आज कोई भी समाचार नहीं है। क्या सोच रहे हैं कि कभी दुनिया इतनी भी बोरिंग होती थी। आजकल तो हम समाचारों की भीड़ में जीते हैं। शाम होते ही सुबह का समाचार पुराना हो जाता है। खैर जो भी है उम्मीद है आपका आज का दिन तो बोरिंग नहीं होगा। लेकिन यह मत समझिए कि 18 अप्रैल 1930 दुनिया का सबसे बोरिंग दिन था। इससे भी बोरिंग दिन एक हुआ है। उसके बारे में भी बताएंगे।

0 comments:

Post a Comment