Friday, December 3, 2010

दो स्क्रीन वाला लैपटॉप


लैपटॉप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एसर ने डुअल स्क्रीन लैपटॉप लांच कर दिया है कंपनी ने आईकॉनिया नाम का यह लैपटॉप अमेरिका के न्यूयार्क शहर में लांच किया है। यह दुनिया का पहला डुअल स्क्रीन लैपटॉप है। इल लैपटॉप में की बोर्ड के स्थान पर दूसरी स्क्रीन लगाई है। यह एक टच स्क्रीन लैपटॉप है। अमेरिकी अखबार दा टेलीग्राफ के मुताबिक 8 जनवरी से आईकॉनिया की बिक्री ब्रिटिश बाजारों में शुरु हो जाएगी। इसकी कीमत 1499 (107,091 रुपए) पौंड तय की गई है।यह एक टेबलैट कंप्यूटर है जिसमें यूजर दोनो स्क्रीन का एकसाथ इस्तेमाल कर सकता है। इसमें पहली स्क्रीन का इस्तेमाल इंटरनेट चैटिंग या विडियो देखने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है जबकि दूसरी का इस्तेमाल ईमेल और फोटो एडिट के लिए किया जा सकता है। आईकॉनिया में इंटेल कोर आई-5 प्रोसेसर युक्त 4 जीबी की मेमोरी और 750 जीबी की हार्डड्राइव है। आईकॉनिया के इंजीनियरों के मुताबिक इसमें एक सेंसर लगा है जो यूजर की जरुरत को समझकर उसके मन मुताबिक रिजल्ट देने में सक्षम है साथ ही इसमें जरुरत पड़ने पर दूसरी स्क्रीन पर वर्चुअल की बोर्ड भी बन जाता है। फिलहाल कंपनी ने इसे भारत में लांच करने की कोई तिथि निश्चति नहीं की है।

0 comments:

Post a Comment