Friday, December 3, 2010

इंटरनेट पर अब नहीं मिलेगी विकीलीक्स


पी ॥ स्टॉकहोम : विकीलीक्स पर अमेरिका की निगाहें टेढ़ी होती जा रही हैं। वेबसाइट को हैक करने की लगातार हो रही कोशिशों के बाद अब अमेरिका ने विकीलीक्स की डोमेन सेवा को बंद कर दी है।
डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का नाम और पहचान होती है। डोमेन नेम देने वाली अमेरिकी संस्था एवरी डीएनएस ने विकीलीक्स डॉट ओआरजी को अपनी सर्विस बंद कर दी है। अब विकीलीक्स के नाम से इंटरनेट पर सर्च के दौरान कोई रिजल्ट नहीं आएगा। एवरी डीएनएस (डोमेन नेम सिस्टम) ने यह कदम इस वेबसाइट पर लगातार हो रही हैकिंग की कोशिशों के बाद सुरक्षा उपायों के मद्देनजर उठाया है। एवरी डीएनएस के नाम से जारी बयान में बताया गया है कि साइट को दी जाने वाली सेवा बंद कर दी गई है, क्योंकि इससे बाकी नेटवर्क के संचालन में खतरा पैदा हो गया था।

0 comments:

Post a Comment