Thursday, December 2, 2010

नपुंसक बना सकता है सेलफोन


अगर आप प्रतिदिन चार घंटे से ज्‍यादा सेलफोन पर बातें करते हैं तो सावधान हो जाएं क्‍योंकि अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन की बैठक में शोधकर्ताओं ने जानकारी दी है कि जो लोग अधिक सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं, उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर होती है। शोधकर्ताओं ने 361 लोगों पर अध्ययन कर पाया है कि जो लोग सेलफोन पर एक दिन में चार घंटे से अधिक बातें करते हैं, उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है। वहीं सेलफोन नहीं इस्‍तेमाल करने वालों की प्रजनन क्षमता 30 प्रतिशत ज्‍यादा होता है। सेलफोन से बनने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र व्यक्ति की पौरुषता पर सीधा असर डालते हैं इससे प्रजनन क्षमता कम होता है।

0 comments:

Post a Comment