Thursday, December 9, 2010

सौर ऊर्जा से चलने वाली सबसे बड़ी नौका


कानकुन। कानकून में जलवायु परिवर्तन और दुनिया के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए चल रही कवायत के बीच सौर ऊर्जा से चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी नौका मेक्सिकों पहुंची। नौका के मालिक इम्मो स्ट्रोएहर के अनुसार 31 मीटर लंबी इस नाव के ऊपर सोलर पैनल लगे हुए हैं। यह सोलर जनरेटर से चलती है और समुद्र में आठ से नौ समुद्री मील की तीव्रतम गति से चल सकती है। पूरी दुनिया की यात्रा कर चुकी यह सौर नौका मंगलवार को कानकून पहुंची। उल्लेखनीय है कि कानकून में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन चल रहा है। स्ट्रोएहर के मुताबिक 2012 में वसंत ऋतु में नौका की यात्रा पूरी करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस नौका का उद्देश्य पूरी दुनिया को यह बताना है कि सौर ऊर्जा से वे क्या कर सकते हैं। यह नौका मेक्सिको से बृहस्पतिवार को कोलंबिया के लिए रवाना होगी।

1 comments:

Post a Comment