Sunday, December 5, 2010

ईमानदार - बेरोजगार


अरिजोना के डेव टैली के सिर पर भले ही पिछले 11 सालों से छत नहीं है, फिर भी इससे उनका ईमान नहीं डगमगाया है। उन्हें कहीं से 3,300 डॉलर से ज्यादा रकम पड़ी मिली थी। माइक चाहते तो ये पैसा अपनी परेशानियों को दूर करने में इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने रकम के असली मालिक का पता लगाया और उसे ये पैसा लौटाया। 49 वर्षीय डेव शराब की आदत से उबर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी पैसा भी पिछले दिनों अपनी साइकिल सुधरवाने में खर्च किया है। ये रकम मिलने पर उन्होंने टैंपे कम्युनिटी एक्शन एजेंसी के ऑपरेशंस मैनेजर स्टीफेन स्पार्क्‍स से संपर्क किया। ये संस्था गरीब-बेघर लोगों को खाना और आसरा उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बैग की तलाशी ली तो उसमें फ्लैश ड्राइव मिली। इसमें एक सीवी था, जिससे पता चला इसका मालिक कोई ब्रायन बेलैंगर है। ब्रायन एरिजोना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। वे इस पैसे से कार खरीदने जा रहे थे। ब्रायन कहते हैं कि पैसा गुमने के बाद मैंने सोचा शायद ये किसी अच्छे काम के लिए ही गया है।
डेव को देखकर लगता है कि अब भी दुनिया में भरोसे के लायक लोग हैं। इसके बाद ब्रायन की मां ने स्थानीय अखबार वालों को बुलाकर ये कहानी बताई। खबर फैलते ही बहुत से लोग डेव की मदद करने के लिए आगे आए हैं। डेव पहले शराब के आदी थे, लेकिन 2003 से उन्होंने शराब को हाथ नहीं लगाया है।

0 comments:

Post a Comment