Thursday, December 9, 2010

जीवनभर की आधी कमाई दान करेंगे 17 अरबपति


जीं हां, अरबपतियों में अब समाज कल्याण की भावना जोर पकड़ती जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इसकी शुरुआत की और अब यह बात सारी दुनिया में फैल रही है।ताजा मामला है अमेरिका के 17 अरबपतियों का जिन्होंने अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया है। इनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और डस्टिन मास्कोविट्ज भी हैं। मार्क जकरबर्ग ने अभी हाल ही में सिंतबर महीने में दस करोड़ डॉलर दान किए थे। इसके अलावा एओएल के सह-संस्थापक स्टीव केस, फाइनेशियल कार्ल इकान और माइकल मिल्केन भी हैं। इन 17 अरबपतियों को मिलाकर दान करने वाले अरबपतियों की संख्या 57 हो गई हैं। इन सभी ने गिविंग प्लेज नाम की संस्था के साथ यह वचन दिया है।

0 comments:

Post a Comment