लंदन. कोई पियक्कड़ अगर किसी बियर बार में बंद रह जाए तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। सुनने में लगेगा की यह किसी बियर पीने वाले के सपने सरीखा है लेकिन है हकीकत ही। भारी बर्फबारी के चलते ब्रिटेन में सात लोग एक बियर बार में नौ दिन तक फंसे रहे। बार के अंदर पर्याप्त मात्रा में खाने और पीने के लिए सामग्री थी।
साथ ही सोने की भी व्यवस्था थी। ऐसी स्थिती में जाहिर है कि बियर बार में बंद लोग बाहर निकलने के बारे में नहीं सोच रहे होंगे। नार्थ यार्कशायर के किर्बीमूरसाइड में लायन इन बियर बार में में पांच बियर बार के कर्मचारी और दो स्थानीय लोग 26 नवंबर से भारी बर्फबारी के चलते बियर बार में फंसे थे। बार के चारों तरफ 16 फुट तक बर्फ जमा हो गई थी। शनिवार को स्नोप्लो बियर बार के नजदीक पहुंचा और बाहर जमी बर्फ की परत को हटाकर लोगों के बाहर निकलने के लिए रास्ता बनाया। बार में फंसी 18 वर्षीय कैटी अंडरवुड का कहना है कि उन्हें बार में वक्त बिताकर बहुत मजा आया। कैटी के अनुसार बर्फ जमा देने वाली ठंड के बावजूद वो इसलिए बच गए क्योंकि खाने और पीने की कोई कमी नहीं थी
0 comments:
Post a Comment