Friday, December 10, 2010

एक देश दो राष्ट्रपति, कोई हटने को तैयार नहीं


अदिस अबाबा. अफ्रीकी देश आयवरी कोस्ट के राष्ट्रपति लारें ग्बाग्बो ने पद से इस्तीफा देने से इनकार करते हुए चुनौती दी है कि हिम्मत हो तो उन्हें पद से हटा कर दिखाए। पिछले महीने हुए चुनाव में वे विपक्ष के नेता औतारा से हार गए थे। लेकिन संविधान परिषद ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया था। गुरुवार को अदिस अबाबा में हुई 53 देशों वाले अफ्रीकी संघ की बैठक में इस विवादास्पद चुनाव के कारण आयवरी कोस्ट को अफ्रीकी संघ की सदस्यता से निलंबित करने की घोषणा की गई। गुरुवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि आयवरी कोस्ट के राष्ट्रपति चुनाव में औतारा को विजयी रहे हैं। ग्बाग्बो को सेना का समर्थन हासिल है। उन्होंने किसी के भी आगे झुकने से इनकार कर दिया है। उनकी जिद के कारण इससे पहले पश्चिम अफ्रीकी देशों के संगठन इकोवास ने भी आयवरी कोस्ट को निलंबित कर दिया था। औतारा को अमेरिका का समर्थन हासिल है तथा वे अबिदजान के आलीशान होटल से काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के जवान तैनात हैं। 68 साल के अलासेन औतारा देश के उत्तरी हिस्से के मुसलमान हैं। वे देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ग्बाग्बो सन 2000 से राष्ट्रपति हैं। वे ईसाई हैं तथा 65 वर्ष के हैं। वे इतिहास के शिक्षक रह चुके हैं। गृहयुद्ध रोकने की कोशिश के तहत 28 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव देश में हुआ था। अब इसके थमने की संभावना कम ही नजर आती है।

0 comments:

Post a Comment