Friday, December 10, 2010

21 मई 2011 को दोबारा आएंगे क्राइस्ट


अमेरिका में एक क्रिश्चियन वेबसाइट बड़े-बड़े बिलबोर्ड्स लगाकर जीजस क्राइस्ट के पुर्नजन्म की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। अटलांटा के जर्नल कांस्टीट्यूशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वेबसाइट अटलांटा शहर में अगले हफ्ते में 50 बिलबोर्ड लगाकर रहवासियों को यह जानकारी देगी की जीसस क्राइस्ट 21 मई 2011 को दोबारा आ रहे हैं। उत्तरी कौरोलीना से चलने वाली वेबसाइट वीकैननो डॉट कॉम (wecanknow.com) से जुड़े एलिसन वार्डन का कहना है कि वेबसाइट क्राइस्ट के दोबारा आने की यह घोषणा धार्मिक पुस्तकों (इंजील और अन्य) और बाइल वंशावली का गहन विश्लेषण करने के बाद कर रही है। एलिसन ने कहा कि बाइबल कहती है कि क्राइस्ट 21 मई 2011 को दोबारा आएंगे और हम लोगों को धार्मिक किताबें पढ़कर इस बारे में और जानकारी लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
वो कहती हैं कि बाइबल में दी गई सभी जानकारियां इस दिन की ओर इशारा करती है। ईश्वर अंतिम क्षणों तक लोगों की रक्षा करते रहेंगे। बिलबोर्ड में तीन लोग ऊंटों पर सफर कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि वो दोबारा आएंगे। यह बिलबोर्ड डैटराइट, नैशविलै और ओमाहा में लगाए भी जा चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment