बर्लिन। जर्मनी के राजनीतिक दल द डि लिंके जर्मन सोशलिस्ट पार्टी [लेफ्ट विंग] ने चांसलर एंजेला मार्केल की सरकार से स्वीडिश वेबसाइट विकिलीक्स के संपादक जूलियन असांजे को राजनीतिक शरण प्रदान करने की मांग की है। संसद में इस पार्टी के उप प्रमुख सेविम डेगडेलेन ने कहा कि इस कदम से जर्मनी की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना बिना शर्त समर्थन दे सकेगी। उन्होंने मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त नेवी पिल्ले के उस मत का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विकिलीक्स से संबंध रखने वालों को डराना-धमकाना गैरकानूनी है।
डेगडेलेन का कहना है कि इंटरनेट अमेरिका का पिछलग्गू नहीं है और असांजे के खिलाफ अभियान शर्मनाक है।
0 comments:
Post a Comment