पेइचिंग ।। वैज्ञानिकों ने तिब्बत के 3,000 से ज्यादा खनन इलाकों में 102 किस्म के खनिज भंडारों का पता लगाया है। अनुमान है कि इनकी कीमत 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है। इस खोज ने तिब्बत में चीन को प्राकृतिक संसाधनों का एक और बड़ा भंडार तोहफे में दे दिया है। चीन की सरकारी मीडिया ने भूमि एवं संसाधनों से जुड़े क्षेत्रीय ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी। मिनरल रिजर्व की अलग-अलग किस्मों में से तिब्बत को चीन के खनिज क्षेत्रों की तुलना में क्रोमियम और कॉपर की मौजूदगी के मामले में काफी संपन्न माना जाता है।
0 comments:
Post a Comment