Friday, December 10, 2010

प्रिंस चार्ल्स की गाड़ी पर जूतों और बोतलों से हमला


लंदन।। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया जिससे दोनों सकते में आ गए। चार्ल्स और कैमिला की गाड़ी पर यह हमला स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने किया। ये स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटीज़ द्वारा फीस बढ़ाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ब्रिटिश संसद ने यूनिवर्सिटी को फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी। इस बात को लेकर हजारों छात्र प्रदर्शनकारियों ने वेस्टमिनिस्टर सहित कई जगहों पर हिंसक हमले किए और सरकारी भवनों को निशाना बनाया। बढ़ी हुई फीस ब्रिटिश और यूरोपीय स्टूडेंट्स पर सितंबर 2012 से लागू होगी। फीस 3,290 पाउंड से बढ़ा कर 9,000 पाउंड कर दी गई है। इस फीस के साथ ही ब्रिटिश और यूरोपीय स्टूडेंट्स को भी उतनी ही फीस देनी होगी जितनी भारतीय और गैर-यूरोपीय छात्रों को देनी पड़ती है। फिलहाल भारतीय स्टूडेंट्स से एक साल की पीजी की पढ़ाई के लिए 9 हजार पाउंड या इससे ज्यादा फीस ली जाती है। प्रिंस चार्ल्स और कैमिला एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे कि प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने उनकी रॉल्स रॉयस कार पर जूतों, बोतलों से हमला कर दिया। एक चश्मदीद ने कहा कि उस समय वहां भ्रम की स्थिति थी। उसी समय एक शीशा खुला। चार्ल्स उस दौरान बिल्कुल शांत थे और अपनी पत्नी को प्रदर्शनकारियों की चपेट में आने से बचाने के लिए उन्होंने कैमिला को कार में एक ओर सरका दिया। चश्मदीद ने बताया- इस पूरे वाकये के दौरान चार्ल्स ने लगातार सभी की ओर अपना हाथ हिलाया और वह बिल्कुल शांत रहे। मैं सच कह रहा हूं यह एक पागल कर देने वाला मौका था। कुछ ही मिनटों में कार वहां से बाहर निकल गई।

0 comments:

Post a Comment