Wednesday, December 8, 2010

दुनिया की सबसे महंगी किताब


लंदन।। लंदन में हुई एक नीलामी में दुनिया की सबसे महंगी चित्रमय किताब 'बर्ड्स ऑफ अमेरिका' 73 लाख पाउंड (1.15 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड कीमत में बिकी।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक नीलामी कराने वाली संस्था सोथेबी ने मंगलवार को कहा कि विख्यात पक्षी विज्ञानी और चित्रकार जॉन जेम्स आडुबोन की इस किताब की कीमत दुनिया की किसी भी मुदित किताब से ज्यादा रही है।पहले इस किताब की कीमत 40 से 60 लाख पाउंड अनुमानित की गई थी। हैती में जन्मे फ्रांसीसी आडुबोन उत्तरी अमेरिका में बस गए थे।
ब्रिटिश लार्ड हेस्कीथ के संग्रह की इस किताब को लंदन के एक कारोबारी माइकल टोलीमेच ने खरीदा है।

0 comments:

Post a Comment