Monday, December 6, 2010

ब्राजील में तस्करों पर टैंकों से हमला, 37 मरे


साओ पाउलो. ब्राजील में रियो डी जनेरियो में दो झुग्गी बस्तियों में तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में कम से कम 37 लोग मारे गए और 100 से अधिक को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक हथियार और 24 टन मादक पदार्थ बरामद किया गया/ समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में मदद के तौर पर ब्राजीली सेना ने टैंकों के अलावा सैनिक भी मुहैया कराए थे। यह कार्रवाई विला क्रुजेरियो में की गई जहां लगभग 400,000 लोग रहते हैं। कार्रवाई के दौरान 200 बंदूक , 140 राइफल, 73 रिवॉल्वर, 35 मशीनगन, 38 गोले छह देशी बम बरामद किए गए। स्थानीय न्यूज एजेंसी 'एजेंसिया ब्राजील' के मुताबिक कुल 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 21 नवंबर से दो दिसम्बर के बीच की गई थी। पुलिस ने 33.8 टन गांजा, 313.9 किलोग्राम कोकीन और 54 किलोग्राम क्रेक कोकीन तथा दो किलोग्राम हशीश बरामद की गई।

0 comments:

Post a Comment