Wednesday, December 8, 2010

शुक्र पर गया जापानी यान विफल!


टोक्यो। शुक्र के धने बादलों में भेजा गया जापान का अंतरिक्षयान वहां पहुंच तो गया, लेकिन उसने काम करना बंद कर दिया जिससे उस ग्रह के अध्ययन के लिए भेजे गए इस मिशन का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। सौर मंडल में पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के अध्ययन के लिए दो सालों के लिए भेजे गए इस मिशन का नाम अकातसुकी है जिसका अर्थ होता है भोर। अकातसुकी सफलतापूर्वक वहां पहुंच गया, लेकिन संपर्क समस्याओं के कारण वैज्ञानिक संशय में है कि यह अपनी कक्षा में सही से लगा या नहीं। मिशन से जुड़े एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने बताया कि मिशन आंशिक तौर पर बंद हो गई, लेकिन अभी सुरक्षित है। इसका मतलब यह हुआ कि यह अपने चालू होने के संकेत तो भेज रही है, लेकिन कोई भी आंकड़े नहीं भेज रही।

0 comments:

Post a Comment