बीजिंग। चीन की तरक्की दिन पर दिन दुनिया को चौंका रही है। अब यहां एक ऐसा रेस्तरां खुला है, जिसमें सारे वेटर रोबोट हैं। उत्तरी चीन के शान्डोंग प्रांत के जिनान शहर में खुले इस अनोखे रेस्तरां का नाम द डालू रोबोट रेस्तरां है। यहां छह रोबोट वेटर हैं, जो कम से कम सौ व्यंजन परोस सकते हैं। रेस्तरां में खाने की 20 मेजों को एक गोल घेरे में व्यवस्थित किया गया है। रोबोट हर मेज पर जाकर खाना परोसते हैं। खाना परोसने के बाद ये रसोई में लौट आते हैं। यहां इनके परोसने के लिए खाने की छोटी-सी गाड़ी को भर दिया जाता है और ये फिर अपने काम पर चल देते हैं। रेस्तरां की प्रवक्ता वांग जियानवेई ने बताया, रोबोट को खाना परोसता देख ग्राहक बहुत रोमांचित होते हैं। हालांकि रसोई में भोजन इंसान ही पकाते हैं। रेस्तरां के बाहर भी ग्राहकों का सत्कार करने के लिए एक व्यक्ति को रखा गया है। इस रेस्तरां की संपूर्ण तकनीक को शान्डोंग डालू साइंस एंड टेक्नोलॉजी कंपनी ने विकसित किया है। वह इस तकनीक को और आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है। कंपनी प्रवक्ता ने कहा, अब हम ऐसे रोबोट विकसित करेंगे जो सीढ़ी चढ़ने के साथ, बर्तन धोने जैसे रसोई के काम में मदद करेंगे। इन रोबोट को इतना स्मार्ट बनाया जाएगा कि वे बोतल खोलकर ड्रिंक्स को गिलास में भी डाल सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment