Tuesday, December 7, 2010

ओबामा पर लिखी कविता, तीन साल की जेल


अमेरिका में एक युवक को राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रति नफरत भरी कविता लिखने और कविता के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है। जॉनी लोगान स्पेंसर नाम के इस व्यक्ति ने कविता लिखने के लिए माफी भी मांग ली है। कविता में राष्ट्रपति ओबामा को गोलियों से मारने की व्याख्या की गई थी। 28 वर्षीय लोगान ने आज लुइसविले की एक अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि वो अपनी मां की मौत के बाद से दुखी थी और एक नस्लीय समूह की संगति में आकर ड्रग्स लेने का आदी हो गया था। डिस्ट्रिक्ट जज जोसेफ एच मैकिनले ने कविता को बेहद खतरनाक बताया और उसे तीन साल जेल की सजा सुनाई। 33 महीने जेल में बिताने के बाद जब लोगान रिहा होगा तो उसपर तीन साल तक नजर रखी जाएगी। गौरतलब है कि 'द स्नाइपर' टाइटल की यह कविता 2007 में एक वेबसाइट पर पोस्ट की गई थी और ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद इसे फिर से 2009 में पोस्ट किया गया था।

0 comments:

Post a Comment