Friday, December 10, 2010

अब सेकेंडों में स्टार्ट हो जाएगा कंप्यूटर


अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने बेहद खास क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। क्रोम ओएस यूजर को सीधे ब्राउजर तक ले जाता है और शुरु होने में केवल दस सेकेंड का वक्त लेता है। यानी कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए अब आपको बिल्कुल भी वक्त बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।माना तो यह भी जा रहा है कि क्रोम की लॉन्चिंग से साल 2011 में पर्सनल कंप्यूटर की कीमतें गिर जाएंगी। क्योंकि ये खास टेक्नॉलॉजी एडवांस होने के मुफ्त में उपलब्ध होगी है। आमतौर पर कंप्यूटर की कुल कीमत में एक तिहाई दाम ऑपरेटिंग सिस्टम का ही होता है, जो गूगल क्रोम से लगभग मुफ्त हो जाएगा। गूगल कंपनी, क्रोम ओएस के साथ 65,000 लैपटॉप मुहैया कराएगी जिसे गैर-लाभकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद इसे 2011 के मध्य में एसर और सैमसंग के कंप्यूटर में फिट किया जाएगा।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 होम बेसिक वर्जन (ऑपरेटिंग सिस्टम) बाजार में 5,690 रुपए में उपलब्ध है, जबकि विंडोज 7 अल्टीमेट 11,190 रुपए का मिलेगा। दूसरी ओर फिलहाल टेस्टिंग पर चल रहा क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल मुफ्त है।

0 comments:

Post a Comment