Monday, December 6, 2010

इक्वाडोर में ज्वालामुखी फिर सक्रिय


क्यूटो. इक्वाडोर के तुंगूराहुआ ज्वालामुखी कुछ महीने शांत रहने के बाद एक बार फिर सक्रिय हो उठा है। इस ज्वालामुखी से आग की लपटें और राख निकलती दिखाई दे रही है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक ज्वालामुखी से लगभग चार किलोमीटर की ऊंचाई तक राख निकल रही है। एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक ज्वालामुखी के फिर से सक्रिय होने के बाद आस-पास के इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, लेकिन कुछ किसान अपनी फसलों की देखभाल के लिए वापस लौट आए हैं। उल्लेखनीय है कि तुंगूराहुआ ज्वालामुखी राजधानी क्यूटो से लगभग 130 किलोमीटर दूर है पिछली बार यह जून महीने में सक्रिय हुआ था।

0 comments:

Post a Comment