Monday, December 6, 2010

आलिंगन की भाषा


आलिंगन प्‍यार को अभिव्‍यक्‍त करने का माध्‍यम ही नहीं बल्कि इसकी अपनी भी भाषा है। मात्र आलिंगन कर लेने से प्‍यार अभिव्‍यक्‍त नहीं हो जाता बल्कि यह किस आवेग से किया गया है इस पर निर्भर करता है। इसलिए अगली बार जब आपका प्रेमी आपको आलिंगन करे तो समझे उसका संकेत।आई लव यू- आपका प्रेमी अगर आपको 5 सेकेंड से ज्‍यादा समय तक गले लगता है अर्थात वह आपके प्‍यार में है। आलिंगन के दौरान उसे आई लव यू कहना ना भूलें।आई मिस यू-
अगर आपका पार्टनर आपके कंधे पर अपने दोनों हाथ रखकर आपको करीब लाने की कोशिश करता है अर्थात वह आपको मिस करता है और वह जल्‍द ही कहीं जाने वाला है।फ्रेंडली-यदि आपका पार्टनर आपके दोनों बाहों के नीचे से आलिंगन करता है अर्थात वह आपका अच्‍छा दोस्‍त है। इससे दोस्‍ती निभाई जा सकती है।आई लाइक यू-दोनों बाहां को फैलाकर कुछ सेंकेड के लिए आलिंगन करना इस बात का संकेत है कि वह आपको पसंद करता है। उसे प्‍यार का हिस्‍सा बनाने से पहले सोच लें।सेक्‍सी आलिंगन-यदि आपका दोस्‍त पीछे से पूरे जोश के साथ आलिंगन करता है अर्थात संकेत साफ है। वह आपके साथ एकांत में शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। सार्वजनिक स्‍थल पर इस तरह का आलिंगन प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

0 comments:

Post a Comment