इस साल की शुरुआत में एक बंदूकधारी के हमले से दृष्टिहीन हुए एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी को अब जल्दी ही अपनी दृष्टि वापस मिल जाएगी। इसके लिए एक ऐसी युक्ति का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वह पुलिसकर्मी अपनी जीभ की मदद से सब कुछ देख सकेगा। डेविड रथबैंड जब इस साल जुलाई में गश्त लगा रहे थे, तभी उनके चेहरे को गोली लगी थी। अब 42 वर्षीय रथबैंड पर 'ब्रेनपोर्ट' युक्ति का इस्तेमाल किया जा रहा है।वह कहते हैं, "अपनी पत्नी और बच्चों को दोबारा देखने का विचार अद्भुत है।"समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक इस युक्ति में एक जोड़ी चश्मों पर एक कैमरा लगा होता है जो मरीज की जीभ पर लगे संवेदक से जुड़ा होता है। इस युक्ति में जीभ के जरिए कैमरे से मिले संकेतों को मस्तिष्क को भेजा जाता है।'ब्रेनपोर्ट' से लांस कोर्पोरल क्रैग लंडबर की दृष्टि पहले ही वापस मिल चुकी है। इराक में एक ग्रेनेड हमले में लंडबर की दृष्टि चली गई थी। वह ब्रिटेन के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस युक्ति से अपनी दृष्टि वापस पाई है। अब वह पढ़ सकते हैं, आकृतियां पहचान सकते हैं और बिना किसी की मदद के चल सकते हैं। चश्मे पर लगा कैमरा चलती-फिरती तस्वीरों के संकेतों को एक तार के जरिए जीभ तक पहुंचाता है। वहां से ये संकेत मस्तिष्क में पहुंचते हैं।
0 comments:
Post a Comment